लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन भरा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव, रोजगार, राफेल मुद्दा, जम्मू कश्मीर जैसे कई मुद्दों को लेकर सवाल जवाब किया गया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी कई मीडिया संस्थान को अपना साक्षात्कार दे चुके हैं।
पीएम मोदी ने हिंदी समाचार चैनल 'आजतक' को साक्षात्कार के अंत में कहा कि इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर 'आजतक' के पत्रकारों को गालियां पड़ेगी।
मोदी भक्ति की वजह से पड़ेंगी गालियां
दरअसल, पीएम मोदी का यह इंटरव्यू 'आजतक' के तीन एडिटर्स ने किया। जब पत्रकारों ने पीएम मोदी से कहा कि आपने आतंरिक सुरक्षा, अर्थव्यस्था और निजी जिंदगी को लेकर संजीदा से जवाब दिया, तब पीएम मोदी ने कहा कि इतना करने के बाद भी सोशल मीडिया पर अंजना ओम कश्यप को 10 हजार गालियां, श्वेता सिंह को 1500 गालियां आएंगी कि तुमने मोदी की भक्ति की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल कंवल को कहा जाएगा कि नहीं-नहीं तुम्हारा अच्छा था। इसके बाद उन्होंने दावे से कहा कि ये होने वाला है।
आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा-
- पीएम मोदी ने कहा कि 35 साल तक भीक्षा मांगकर खाना खाया हूं। - मोदी एक ब्रांड नहीं बल्कि एक जिंदगी है। - प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार को लेकर झूठ बोला है इनका झूठ उजागर करना हमारा काम है।- पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हमने इलेक्शन टूरिज्म को बढ़ावा दिया है।- ईवीएम पर पीएम मोदी ने कहा कि ईवीएम पर बेबुनियाद चर्चा हो रही है। - उन्होंने जम्मू-कश्मीर, ईवीएम और विपक्ष से जुड़े हर मुद्दे का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फॉर्मूले से ही निकल पाएगा।- रोजगार मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि हर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोजगार बढ़ा है।- कश्मीर का सबसे बड़ा नुकसान धारा 370 ने किया है। - पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी में आज दुनिया की टॉप मोस्ट रायफल बन रही है। भारत का मार्केट ही 10 लाख का है। - राफेल पर मोदी ने कहा जनता के मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। - विवाद करने वालों पर काउंटर क्वेश्चन किया जाए। काउंटर करने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। - पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव तक विरोधियों का फोकस गाली पर था।