नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महामेट्रो की नागपुरमेट्रो रेल परियोजना के रिच - 2 कामठी मार्ग तथा रिच - 4 सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया. खापरी से ऑटोमोटिव चौक स्टेशन तथा प्रजापतिनगर से सीताबर्डी इंटरचेंज सेक्शन पर उन्होंने रिमोट के जरिए ट्रेन रवाना की.
इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी की और छात्रों से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा.
उल्लेखनीय है कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है. कुल 40.12 कि.मी. की एक्वा और ऑरेंज लाइन पर यात्री सेवा के लिए 38 मेट्रो स्टेशन है.
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण में 32 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा रेल मार्ग 43.8 कि.मी. की दूरी तय करेंगे. उत्तर में कन्हान , दक्षिण में बूटीबोरी एमआईडीसी , पूर्व में ट्रांसपोर्टनगर (कापसी) तथा पश्चिम में हिंगना तक मेट्रो का संचालन होगा. इसके 2 स्टेशन जमीनीस्तर पर तथा 30 स्टेशन ऊंचाई पर बनेंगे.
पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
प्रधानमंत्री रविवार सुबह 10 बजे जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने प्रदर्शनी देखी. वहां मेट्रो परियोजनाओं से जुड़े मॉडल रखे गए थे. प्रधानमंत्री मेट्रो ट्रेन से खापरी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे. उन्होने इस समय नागपुर के दो नए मार्गों पर मेट्रो ट्रेनों का शुभारंभ किया.
रिच-2 जो सीताबर्डी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव चौक तक फैला हुआ है. इस रिच में गड्डीगोदाम चौक , नारी रोड, कड़बी चौक और ऑटोमोटिव चौक मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। मार्ग की कुल लंबाई 5.8 किमी है. रिच -4 जो सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर तक फैला है, उसमें रेलवे स्टेशन, दोसर वैश्य चौक , अग्रसेन चौक , चितारओली चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक और प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसकी कुल लंबाई 8.30 किमी है.
सीताबर्डी इंटरचेंज और खापरी मेट्रो स्टेशन के बीच ऑरेंज लाइन का उद्घाटन 7 मार्च 2019 को किया गया था. सीताबर्डी इंटरचेंज और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के बीच एक्वा लाइन पर 28 जनवरी 2020 को सेवा शुरू की गई थी.
रीच-2 सेक्शन कामठी रोड के साथ साथ चलता है, कामठी मार्ग शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. इसके प्रमुख और नवीनतम स्थलों में से एक चार स्तरीय परिवहन संरचना है, जिसमें गर्डर शामिल है। इसी वर्ष 4 फरवरी को स्थापित किया गया.
चार स्तरीय परिवहन प्रणाली में मौजूदा सड़क और उस पर रेलवे ट्रैक शामिल है. उसके ऊपर हाईवे फ्लाई-ओवर और उसके ऊपर मेट्रो लाइन हैं.
रीच-4 सेक्शन सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन तक है. मेट्रो लाइन सेंट्रल एवेन्यू के समानांतर चलती है. मेट्रो रूट के दोनों ओर इतवारी, महल जैसे बाजार हैं. सेंट्रल एवेन्यू पूर्व और पश्चिम नागपुर के बीच की मुख्य कड़ी है.
नागपुर मेट्रो परियोजना प्रथम चरण एक नजर में
• कुल परियोजना लंबाई - 40.12 • स्टेशनों की कुल संख्या - 38 • जमीनीस्तर पर - 3 तथा ऊंचाई पर 35• ऑरेंज लाइन (रिच - 1 और रिच - 2 ) और एक्वा (रिच - 3 और रिच - 4)• सेन्ट्रल एवेन्यू कॉरिडोर की लंबाई 1 उत्तर - दक्षिण 20.54 किमी 2 पूर्व-पश्चिम 19.47 किमी
रिच - 1 (सीताबर्डी इंटरचेंज से खापरी मेट्रो स्टेशन):• खापरी• न्यू एयरपोर्ट • साउथ एयरपोर्ट • एयरपोर्ट• उज्जवल नगर• जयप्रकाश नगर• छत्रपति चौक • अजनी• कांग्रेस नगर• रहाटे कॉलोनी• सीताबर्डी इंटरचेंज
रिच-3 (सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन):• लोकमान्य नगर• बंसी नगर• वासुदेव नगर• रचना रिंग रोड• सुभाष नगर• धरमपेठ कॉलेज• एलएडी कॉलेज• शंकर नगर चौक • इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स• झांसी रानी चौक • सीताबर्डी इंटरचेंज