कोहिमा, 28 जनवरी नगालैंड के मुख्य सचिव तेमजेन तॉय का बृहस्पतिवार की शाम यहां स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 57 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।
1989 बैच के आईएएस अधिकारी तॉय ने मार्च, 2018 में नगालैंड के मुख्य सचिव का पद्भार संभाला था।
परिवार के सूत्रों ने बताया कि 2020 के मध्य में यकृत की समस्या का पता चला था और वह लगातार दवा ले रहे थे। वह इलाज के लिए अमेरिका भी गये थे लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।