Mustafabad seat Results: मुस्लिम बाहुल्य इलाका मुस्तफाबाद सीट से BJP उम्मीदवार जगदीश प्रधान 29 हजार वोटों से आगे, सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से बढ़त
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 11, 2020 12:00 IST2020-02-11T11:59:00+5:302020-02-11T12:00:29+5:30
Mustafabad seat Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट: उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में बीजेपी से जगदीश प्रधान, आप से हाजी युनूस और कांग्रेस से अली मेहंदी दावेदारी चुनावी मैदान में हैं।

Mustafabad seat Results: मुस्लिम बाहुल्य इलाका मुस्तफाबाद सीट से BJP उम्मीदवार जगदीश प्रधान 29 हजार वोटों से आगे, सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से बढ़त
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना शुरू होने के साथ ही हर सीट पर रुझान आने लगे हैं। इसी बीच मुस्लिम बाहुल्य इलाका मुस्तफाबाद सीट चर्चा में आ गया है। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जगदीश प्रधान 29 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। यह अभी तक के सर्वाधिक वोटों के अंतर से बढ़त है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी युनूस पीछे चल रहे हैं। (चुनाव आयोग का डाटा 11 बजकर 47 मिनट तक) शुरुआती रुझान में जगदीश प्रधान पहले रेस में पीछे थे, लेकिन अब वह काफी वोटों आगे आ गए हैं। इस इलाके में वोटिंग प्रतिशत भी 70.55 फीसदी था। चुनाव आयोग के मुताबिक पूरे दिल्ली में मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था।
चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों उम्मीदवारों को कितने वोट (चुनाव आयोग का डाटा 11 बजकर 47 मिनट तक)
-बीजेपी जगदीश प्रधान - 48211 वोट
- आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हाजी युनूस- 18094 वोट
- कांग्रेस अली मेहंदी दावेदारी- 1241
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: 62.59 फीसदी हुआ मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।
