लाइव न्यूज़ :

मुंबई नगर निकायः 32 सीट पर भाजपा-शिवसेना और उद्धव-राज ठाकरे में मुकाबला, कोई मजबूत तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार मैदान में नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2026 16:03 IST

महायुति के घटक दल भाजपा व एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए साझा मोर्चा बनाया है।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) व राज ठाकरे की मनसे ने मराठी भाषा और संस्कृति को “संरक्षित” करने के नाम पर गठबंधन किया है। वीबीए के लिए मुंबई में उसके हिस्से में आई 62 सीट में से 21 सीट पर उम्मीदवार उतारना आसान नहीं रहा। गठबंधन की घोषणा के बाद से सत्ताधारी पक्ष की जमीन खिसक रही है। हमारे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

मुंबईः मुंबई नगर निकाय की 227 में से 32 सीट पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इन सीट पर कोई मजबूत तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा। ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस-वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) गठबंधन ने इन सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। महायुति के घटक दल भाजपा व एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए साझा मोर्चा बनाया है,

वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) व राज ठाकरे की मनसे ने मराठी भाषा और संस्कृति को “संरक्षित” करने के नाम पर गठबंधन किया है। सूत्रों के अनुसार, वीबीए के लिए मुंबई में उसके हिस्से में आई 62 सीट में से 21 सीट पर उम्मीदवार उतारना आसान नहीं रहा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में अनुपयुक्त उम्मीदवार उतारने के बजाय वीबीए ने वहां उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया,

जबकि कुछ सीटों पर दस्तावेज में कमी की वजह से समस्या आई। स्थिति को भांपते हुए वीबीए ने मंगलवार सुबह कांग्रेस को अवगत कराया कि वह केवल पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी और शेष 16 सीट पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवार उतारने को कहा। कांग्रेस ने मुंबई में अब तक 143 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

वीबीए 46 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि वाम दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी सहित अन्य सहयोगियों को छह सीटें दी गई हैं। इस तरह कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन ने कुल 195 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके कारण ऐसी 32 सीट हैं जिन पर किसी बड़े तीसरे मोर्चे ने उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे वोट बंटवारे की संभावना नहीं है।

शिवसेना (यूबीटी) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह स्थिति ठाकरे खेमे के लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि भाजपा विरोधी वोट नहीं बंटेगा।” उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम तस्वीर साफ होगी। इस बीच, कांग्रेस और वीबीए ने बुधवार को मुंबई में गठबंधन के भीतर दरार की खबरों को खारिज कर दिया।

ये खबरें वीबीए के हिस्से की 16 सीट पर किसी भी दल द्वारा उम्मीदवार न उतारे जाने को लेकर सामने आई थीं। कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, “हमारे गठबंधन की घोषणा के बाद से सत्ताधारी पक्ष की जमीन खिसक रही है। हमारे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। इसके उलट, हमारे कार्यकर्ता और नेता लगातार आपसी संपर्क में हैं।”

वीबीए ने भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरों को खारिज किया। पार्टी प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले ने कहा कि ऐसे दावे सत्ताधारी दलों की ओर से प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को पहले से जानकारी थी कि वीबीए उन 16 सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कांग्रेस ने उसी अनुसार कदम उठाए हैं और नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।” 

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकामुंबईमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरेराज ठाकरेदेवेंद्र फड़नवीसएकनाथ शिंदे
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकपास के खेत में ले जाकर दुकान मालिक गणेश राजेभाऊ घाटुल और दोस्त अशोक भास्कर पवार ने 13 और 14 वर्ष की प्रवासी मजदूरों की दो बेटियों से किया रेप

भारतPMC Election 2026: भाजपा को बड़ा झटका, विवाद के बीच उम्मीदवार पूजा मोरे ने नामांकन लिया वापस

भारतबीएमसी चुनाव 2025ः कांग्रेस, भाजपा, आप, राकांपा (शप) और बसपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज, देखिए लिस्ट

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनाव: उम्मीदवारों की सूची में हेराफेरी?, चंद्रपुर इकाई अध्यक्ष सुभाष कासनगोट्टुवार को पद से हटाया

भारतबृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव 2026ः उद्धव ठाकरे को झटका, बीजेपी में शामिल शीतल देवरुखकर-शेठ

भारत अधिक खबरें

भारतभारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया, देखिए लिस्ट

भारतMost Dangerous Rivers: विलुप्त होने के कगार पर 32 नदियां, गंभीर संकट में 60 नदी?, खड़ी सौरा, दुहवा, सिर्मनिया, किऊल, हरोहर, बदुआ, चांदन, ओढ़नी, चीर और चंद्रभागा बेहाल

भारतफोकस ऐप्स: उत्पादकता का समाधान या सिर्फ़ एक भ्रम?

भारतलद्दाख में चीनी सीमा, करगिल और कश्मीर पहाड़ों पर डयूटी बखूबी निभा रहे हैं जवान, दिन का तापमान माइनस 7 से माइनस 10 और रात में माइनस 15 डिग्री

भारतUP Police Constable Vacancy 2026: 32679 पदों पर 2026 में भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को शुरू और 30 जनवरी 2026 तक जारी, जानें योग्यता और सैलरी