मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की मुलाकात, कांग्रेस का तंज- 'नई सपा' में 'स' का मतलब 'संघवाद'
By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2021 09:41 IST2021-12-21T09:40:34+5:302021-12-21T09:41:54+5:30
मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है।

मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की मुलाकात (फोटो- ट्विटर)
नई दिल्ली: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव भले ही भाजपा पर लगातार हमलावर हैं, पर सामने आई एक नई दिलचस्प तस्वीर अब चर्चा में हैं। दरअसल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक तस्वीर में सोफे पर साथ-साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को लेकर अब कांग्रेस ने तंज कसा है। यूपी कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लिखा गया, 'नई सपा में 'स' का मतलब संघवाद है?' जाहिर है कि दोनों के साथ बैठी इस तस्वीर ने यूपी में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है और कांग्रेस अगले कई दिनों तक इस तस्वीर की चर्चा करती रहेगी।
"नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है? pic.twitter.com/7qlUsDP9X9
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 20, 2021
कहां हुई भागवत और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात?
मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के रिसेप्शन के कार्यक्रम में हुई। तस्वीर में मोहन भागवत से राजस्थान के बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल हाथ मिलाते दिख रहे हैं। वहीं, पास में मुलायम सिंह यादव सपा की लाल टोपी पहने हुए बैठे दिख रहे हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के रिसेप्शन के कार्यक्रम में देश की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें पहुंचे।
वहीं, राज्य सभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित 12 सदस्यों में से 10 सांसद भी इस आयोजन में पहुंचे जिसे लेकर खूब चर्चा हुई। राज्य सभा के चेयरमैन और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से रिसेप्शन पार्टी नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास में आयोजित की गई थी। इस रिसेप्शन में चीफ जस्टिस एनवी रमन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे।