नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरू करेगी। अंबानी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में छठे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा, "मैं दिसंबर 2023 तक हर शहर, हर तालुका में 5जी पहुंचाने का वादा करता हूं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत की और 5जी सर्विस को लॉन्च किया।
पीएम ने प्रगति मैदान में प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। 5जी नेटवर्क कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है। देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में 5जी सेवाओं के शुभारंभ पर भारत को बधाई दी।
वैष्णव ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे दूरसंचार क्षेत्र में अनुमति और अनुमोदन आसानी से दिए जाते हैं। बता दें कि 5जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और पहले चरण के दौरान 13 शहरों को 5जी इंटरनेट सेवाएं मिलने की संभावना है। अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में फिलहाल 5जी शुरू करने की योजना है।