लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: कमलनाथ के मंत्री ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी स्पष्ट करें गांधी राष्ट्रभक्त या गोडसे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 1, 2020 07:16 IST

प्रदेश की राजनीति में इन दिनों राष्ट्रपति महात्मा गांधी को केन्द्र बनाकर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गांधी को केन्द्र में रखकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के मंत्रियों ने केंद्र की मोदी सरकार और संघ के खिलाफ मोर्चा खोला है.राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि वे स्पष्ट करें कि गांधी राष्ट्रभक्त थे या गोडसे.

मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने केंद्र की मोदी सरकार और संघ के खिलाफ मोर्चा खोला है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि वे स्पष्ट करें कि गांधी राष्ट्रभक्त थे या गोडसे. वहीं जनसंपर्क मंत्री ने केन्द्र पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जितने दिन मध्यप्रदेश में रहे, युवाओं का भड़काने का काम न करें.

प्रदेश की राजनीति में इन दिनों राष्ट्रपति महात्मा गांधी को केन्द्र बनाकर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गांधी को केन्द्र में रखकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. पटवारी ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि गांधी राष्ट्रभक्त हैं या गोडसे. 

उन्होंने बजट को लेकर केंद्र ने प्रदेश के कोटे के 25 हजार करोड़ रुपये नहीं दिए हैं. केंद्र को पहले पिछला पैसा राज्य को देना चाहिए. पटवारी ने कहा कि देश सहित प्रदेश में बेरोजागारी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद से अब तक की बेरोजगारी की सबसे भयावह स्थिति है.बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकार को अपने बजट में इसमें सुधार लाने के लिए उपाय करने चाहिए.

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के हर कालेज मेम्ं महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाएगी. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कालेजों में गांधी की प्रतिमांए स्थापित की जाएंगी. पटवारी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर कहा कि आशा करता हूं कि वो एकता, अखण्डता, भाईचारा बनाए रखने का संदेश देंगे.

मंत्री पटवारी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गोलियां चलाने के संदेश देने की जगह अपना ध्यान एक अच्छा बजट पेश करने पर लगाना चाहिए. अनुराग ठाकुर छुटभैया कार्यकर्ता जैसा व्यवहार दिखाने के स्थान पर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री जैसा व्यवहार दिखाएं और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को बजट से राहत दें. गौरतलब है कि दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रैली में आए लोगों को गद्दारों को गोली मारने वाला, भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था.

संघ प्रमुख युवाओं को भड़काने का काम न करें

संघ प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे जितने दिन भी मध्यप्रदेश में रहना है रहें, पर युवाओं को भड़काने का काम न करें. शर्मा ने देश में हो रही घटनाओं के लिए केंद्र सरकार और संघ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर आरएसएस से जुड़ा एक युवा गोली चलाकर छात्र को घायल करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार युवाओं को भड़काने का काम कर रही है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशनरेंद्र मोदीमहात्मा गाँधीनाथूराम गोडसेकांग्रेसआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील