मप्र सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति करने में जबलपुर को अनदेखा कर रही है : तन्खा

By भाषा | Published: April 25, 2021 07:04 PM2021-04-25T19:04:12+5:302021-04-25T19:04:12+5:30

MP government is ignoring Jabalpur in supplying oxygen: Tankha | मप्र सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति करने में जबलपुर को अनदेखा कर रही है : तन्खा

मप्र सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति करने में जबलपुर को अनदेखा कर रही है : तन्खा

भोपाल, 25 अप्रैल कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे नए मामलों के बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा नीत सरकार चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में जबलपुर को अनदेखा कर रही है।

तन्खा ने इंदौर के साथ अब भोपाल एवं ग्वालियर के लिए भी ऑक्सीजन के खाली टैंकर एयरलिफ्ट कराने के मध्य प्रदेश सरकार के शनिवार के निर्णय संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या जबलपुर मध्य प्रदेश में नहीं है?’’

तन्खा जबलपुर के रहने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में 23 अप्रैल को चिकित्सीय ऑक्सीजन के खत्म हो जाने से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government is ignoring Jabalpur in supplying oxygen: Tankha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे