ग्वालियर (मप्र), पांच अक्टूबर ग्वालियर में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 सितंबर को हुए रोड शो में ड्यूटी के दौरान महिला सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
अधिकारी ने बताया कि ये दोनों पुलिसकर्मी बहोड़ापुर पुलिस थाने में पदस्थ हैं और इसी थाने में यह मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया, ‘‘बहोड़ापुर थाने में महिला एएसआई ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज करके हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।’’
उन्होंने कहा कि यह घटना 22 सितंबर की है, जब दोनों ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे के समय ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।