मुंबई में सड़क में बने गड्ढे से मोटरसाइकिल फिसली, बाइक सवार की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:38 IST2021-12-23T20:38:52+5:302021-12-23T20:38:52+5:30

मुंबई में सड़क में बने गड्ढे से मोटरसाइकिल फिसली, बाइक सवार की मौत, दो घायल
मुंबई, 23 दिसंबर मुंबई के उपनगर कुर्ला में सड़क पर बने गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल के फिसलने से उस पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो साल की बेटी घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात की है जब ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले शादाब युनुस खान अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ मुंबई के पिधोनी की ओर जा रहे थे ।
अधिकारी ने बताया कि बताया कि खान जैसे ही कुर्ला पहुंचे वह सड़क में बने गड्ढे को देख नहीं पाये और इसमें बाइक का पहिया जाने के बाद वह फिसल गई और तीनों गिर गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में खान की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल है ।
उन्होंने बताया कि खान एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।