लाइव न्यूज़ :

Monsoon: देश के इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

By आजाद खान | Updated: June 24, 2023 07:29 IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पर बोलते हुए कहा है कि “अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देदेश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आईएमडी ने अगले सात दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। यही नहीं कुछ जगहों पर हीटवेव भी जारी रह सकती है साथ ही कुछ जगहों पर आंधी और बिजली भी गिर सकती है।

नई दिल्ली:  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के कई और राज्यों में पहुंच गया है। आईएमडी की अगर माने तो उसने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्से, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य-उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिक हिस्सों के साथ झारखंड और बिहार की ओर बढ़ गया है।

यही नहीं विभाग ने देश के अलग-अलग हिससों में हल्की से तेज बारिश भी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने यह भी कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में गर्मी अभी भी जारी रह सकती है और फिर इसके कम होने की संभावना है। 

क्या कहा विभाग ने

आईएनडी ने कहा है कि “अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।'' 

यही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी की लहर जारी रहने और उसके बाद कम होने की भी संभावना आईएमडी द्वारा जताई गई है। 

देश मे अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान देश के उत्तर-पूर्व और इससे सटे पूर्व में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि 25 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में और 22-26 जून के दौरान ओडिशा में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है। 

इसके अलावा 23 से 25 जून को ओडिशा के कुछ छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि ''27 जून से पूर्वी भारत में और 27-28 जून के दौरान ओडिशा, दक्षिण झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना है।''

उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के मौसम का हाल

इस बीच, 23 से 28 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में और 25 जून से पश्चिम राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम रूप से वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 27-28 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली भी गिर सकती है। 

टॅग्स :मानसूनभारतीय मौसम विज्ञान विभागपश्चिम बंगालउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई