लाइव न्यूज़ :

मोहम्मद सलीम ने कहा, "बंगाल पुलिस से बेहतर काम तो उनके खोजी कुत्ते करेंगे", तृणमूल ने पटवार करते हुए कहा, सीपीएम तो नेताजी को भी 'तोजो का कुत्ता' कह चुकी है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 9, 2022 15:32 IST

सीपीएम के राज्य महासचिव मोहम्मद सलीम ने बंगाल हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले और कथित हत्याओं के मामले में धीमी जांच रफ्तार पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस की खुफिया विभाग की तुलना में उनके कुत्ते केस को हल करने में ज्यादा सक्षम हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि बंगाल पुलिस से बहतर काम तो उनके कुत्ते करेंगे टीएमसी ने कहा कि सीपीएम वाले तो नेताजी पर भी 'तोजो का कुत्ता' होने का आरोप लगा चुके हैंबंगाल भाजपा के नेता समिक भट्टाचार्य ने कहा, सलीम ने हिंसक घटनाओं के दर्द को व्यक्त किया है

बांकुरा: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला करने के लिए राज्य पुलिस को निशाना बनाया है।

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सीपीएम की एक रैली को संबोधित करते राज्य महासचिव मोहम्मद सलीम ने सूबे में हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले और कथित हत्याओं के मामले में धीमी जांच रफ्तार पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस की खुफिया विभाग की तुलना में उनके कुत्ते केस को हल करने में ज्यादा सक्षम हैं।

सलीम के इस बयान से बंगाल में एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा सलीम के इस बयान को राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए निराशाजनक बताया जा रहा है। सलीम ने यह बयान शनिवार को बांकुरा की जनसभा में दिया था।

वहीं बांकुरा के दिये बयान पर खेद जताते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा, "अगर मेरे बांकुरा वाले भाषण से बंगाल पुलिस को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं लेकिन मेरा मकसद पुलिस का अपमान करना नहीं था। मैंने तो केवल पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हीं के विहाग के प्रशिक्षित कुत्तों से की थी कि वो बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं।"

सलीम का कहना है कि कुत्ते इंसान की तुलना में निष्पक्ष तरीके से काम करते हैं। उन्होंने कहा, "वे (कुत्ते) ईमानदारी से काम करेंगे और अनुब्रत मंडल के कहने पर मामले दर्ज नहीं करेंगे।"

अनुब्रत मंडल टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष हैं। पिछले महीने बीरभूम के बोगटुई में तृणमूल कांग्रेस के उप पंचायत प्रमुख की हत्या के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।

मालूम हो कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस द्वारा बोगटुई में हुए नरसंहार की जांच से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है।

मेहम्मद सलीम के बयान पर पटवार करते हुए टीएमसी महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सलीम द्वारा की गई तुलना दरअसल वामपंथियों की जैनेटिक दिक्कत है क्योंकि बीते समय में ये इसी तरह की टिप्पणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के खिलाफ भी कर चुके हैं।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "सलीम वामपंथियों की उसी परंपरा का पालन कर रहे हैं, जिसने उन्होंने कभी नेताजी पर 'तोजो का कुत्ता' होने का आरोप लगाया था।

इसके साथ ही कुणाल घोष ने यह भी कहा कि सीपीएम ऐसा बयान इसलिए दे रही है क्योंकि वो बंगाल की जनता से दूर होती जा रही है और उनका बयान बता रहा है कि तृणमूल के शासन के कारण वो बुरी तरह से बैखलाहट में हैं।

वहीं सीपीएम नेता सलीम के बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि सलीम का बयान हाल के दिनों में हिंसक घटनाओं के दर्द को व्यक्त करने वाला है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टीपश्चिम बंगालTrinamool Congressटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की