मोहाली: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में धमाके की घटना को लेकर जिला जनसंपर्क अधिकारी, एसएएस नगर ने बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि हमले में इस्तेमाल किया गया लांचर पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले में विकसित सभी सुरागों का सावधानीपूर्वक पीछा किया जा रहा है।
बता दें कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की 'काउंटर इंटेलिजेंस विंग', विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं।
वहीं, पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुई धामके की घटना के बाद तमाम विपक्षी दलों ने मंगलवार को इसकी निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि वे उचित तरीके से अपनी प्राथमिकताएं तय करें और राज्य के समक्ष पेश आने वाली गंभीर चुनौतियों पर ध्यान दें। इसके साथ विपक्ष ने पंजाब की आप सरकार पर इस हमले को लेकर जमकर निशाना भी साधा।