असम रैली में पीएम मोदी बोले- 'आपके दर्द को चायवाला नहीं तो कौन समझेगा', टूलकिट विवाद का उठाया मामला

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:37 IST2021-03-20T17:49:13+5:302021-03-20T18:37:37+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के चाबुआ में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने टूलकिट विवाद का मामला भी उठाया।

Modi raised the issue of the toolkit controversy, saying that Congress was supporting those who decimated Assam's tea | असम रैली में पीएम मोदी बोले- 'आपके दर्द को चायवाला नहीं तो कौन समझेगा', टूलकिट विवाद का उठाया मामला

असम रैली में नरेंद्र मोदी ने साधा कांग्रेस पर साधा निशाना (फोटो- एएनआई)

Highlights कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है जो असम की चाय की पहचान और चाय उद्योग को समाप्त करना चाहते हैं: पीएम मोदीचाबुआ में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- असम की ‘अस्मिता’ की बात करने वालों के चेहरे बेनकाब हो गए हैं

चाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस खुलेआम उन ताकतों का समर्थन कर रही है, जो असम की चाय की पहचान और चाय उद्योग को समाप्त करना चाहती हैं।

ऊपरी असम के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य के सबसे पुराने उद्योग के ‘‘गौरव एवं वैभव’’ के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां चाय बागान के श्रमिकों के साथ वार्ता की थी।

उन्होंने कहा कि हाल में एक ‘‘षड्यंत्र’’ के तहत दुनिया भर में मशहूर असम की चाय और योग को बदनाम करने के लिए एक टूलकिट का इस्तेमाल किया गया।

असम की चाय के खिलाफ किया गया षड्यंत्र: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘असम की चाय के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया। आप सबने टूलकिट के बारे में सुना होगा। इसमें असम के चाय बागानों को खत्म करने की बात थी। कोई भी भारतीय इसकी अनुमति नहीं देगा।’’

प्रधानमंत्री संभवत: स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के विवादास्पद टूलकिट का जिक्र कर रहे थे, जिसे थनबर्ग ने ट्वीट किया था और फिर इसे डिलीट कर दिया। इसमें लोगों को किसान आंदोलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम बताया गया था।

उसमें एक बात यह भी थी कि ‘‘भारत की योग और चाय की छवि को खराब किया जाए।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसी ताकतों का समर्थन कर रही है। और ऐसा करते हुए भी वे यहां आकर चाय बागान के श्रमिकों से वोट मांगने की धृष्टता कर रहे हैं। वे इतना नीचे गिर गए हैं।’’

'चायवाला से बेहतर चाय श्रमिकों की समस्याओं को कौन समझ सकता है'

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘चायवाला से बेहतर चाय श्रमिकों की समस्याओं को कौन समझ सकता है।’’ प्रधानमंत्री मोदी अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे, जब गुजरात में वह एक रेलवे स्टेशन पर और ट्रेनों में चाय बेचते थे।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने श्रीलंका के चाय बागानों की तस्वीरें जारी की थीं और उससे पहले ताइवान के चाय बगानों को असम के चाय बगान बताए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गलती एक बार हो सकती है, लेकिन जब बार-बार होती है तो यह मानसिकता को दर्शाती है। यह असम की खूबसूरत धरती से अन्याय है और उसका अपमान करना है।’’

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘जो लोग असम की ‘अस्मिता’ की बात करते हैं, उनके चेहरे बेनकाब हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi raised the issue of the toolkit controversy, saying that Congress was supporting those who decimated Assam's tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे