लाइव न्यूज़ :

गंगा की सफाई के मिशन में पिछले 5 साल में 15 गुना बढ़ा खर्चा, पर मंजिल अब भी बहुत दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 08, 2019 1:44 PM

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना को साल 2014-15 में शुरू किया गया था। पहले साल में यह खर्च 170.99 करोड़ था जो अब बढ़कर साल 2018-19 तक 2,626.54 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Open in App
ठळक मुद्देगंगा की सफाई में पिछले पांच साल में 15 गुना बढ़ा खर्चानमामि गंगे योजना का खर्च पहले साल में 170 करोड़ से बढ़कर 2018-19 तक 2,626.54 करोड़ रुपये पहुंचा

गंगा की सफाई के मिशन में सरकार के खर्चे में 15 गुना वृद्धि हो चुकी है और नमामि गंगे स्कीम के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक यह खर्च अब तक के सबसे उच्चतम स्तर तक पहुंच सकती है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा (NMCG) के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, 'मौजूदा जिम्मेदारियों और स्वीकृत परियोजनाओं के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि नमामि गंगे के तहत असल खर्च 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। गंगा की सफाई के लिए एक साल में यह खर्च की अधिकतम राशि होगी।'

राजीव मिश्रा ने कहा, यह पैसे गंगा और उसकी सहायक नदियों के लिए स्कीम और परियोजनाओं पर खर्च होंगे। इसमें गंदे पानी को साफ करने के लिए नये सिवेज ट्रिटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) बनाने सहित पुराने एसटीपी के पुनर्वासन और उसमें सुधार जैसे कार्य भी शामिल हैं।

नमामि गंगे योजना को साल 2014-15 में नरेंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया था। पहले साल में खर्च 170.99 करोड़ से बढ़कर साल 2018-19 तक 2,626.54 करोड़ रुपये पहुंच गया था। अब तक इस योजना के तहत 298 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं। इसमें 40 एसटीपी से जुड़े हैं। केंद्र ने साल 2015 से 2020 के बीच गंगा की सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।

बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि गंगा 2021 तक गंगोत्री और हरिद्वार के बीच साफ कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नाले और कारखानों से निकलने वाले कचरे को भी 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले से पहले रोक दिया जाएगा।

गंगा नदी में एक महीने तक चलने वाले राफ्टिंग और केकिंग जैसे खेलों के अभियान लिए कार्यक्रम 'गंगा आमंत्रण अभियान' की शुरुआत करते हुए शेखावत ने कहा, 'यह बात सभी के मन में बैठी हुई है कि देश में गंगा सबसे प्रदूषित नदी है। यह सही नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन इस गलत भ्रांति को तोड़ेगा।'

शेखावत ने कहा कि सरकार पूरी गंगा की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इसमें उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है। शेखावत ने कहा कि जर्मनी की राइन नदी को साफ करने में 30 साल लगे थे। 

टॅग्स :नमामी गंगे परियोजनानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बीच चुनाव में व्हीलचेयर पर क्यों दिख रहे तेजस्वी यादव, आखिर क्या है बात, देखें वीडियो

भारतLok Sabha polls 2024: बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र में भाजपा को फायदा, केंद्र में फिर से एनडीए सरकार!, प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी

भारतSaran Seat Lok Sabha Elections 2024: रोहिणी आचार्य की किस्मत ईवीएम में कैद, भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला, यादव और राजपूत लगाएंगे नैया पार!

भारतपुलवामा हमले के बाद भारत के एक सख्त कदम से बर्बाद हुआ पाकिस्तान, पाक मंत्री ने संसद में स्वीकार किया

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी

भारतDelhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद जनता की सुनने लगेगी पुलिस' चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा