अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद एक्शन में आई मोदी सरकार, 24 कैदियों को लखनऊ जेल में किया गया शिफ्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 11, 2019 06:09 AM2019-08-11T06:09:23+5:302019-08-11T06:09:23+5:30

कश्मीर के 24 कैदियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया है।

Modi government came into action after Article 370 ended, 24 prisoners shifted to Lucknow jail | अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद एक्शन में आई मोदी सरकार, 24 कैदियों को लखनऊ जेल में किया गया शिफ्ट

अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद एक्शन में आई मोदी सरकार, 24 कैदियों को लखनऊ जेल में किया गया शिफ्ट

Highlightsजम्मू और कश्मीर की अलग अलग जेलों से हाई-प्रोफाइल कैदियों को देश के अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किए जाने का सिलसिला जारी है।कहा जा रहा है जिन कैदियों को शिफ्ट किया गया है इसमें कुछ खूंखार आतंकियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है।

जम्मू और कश्मीर की अलग अलग जेलों से हाई-प्रोफाइल कैदियों को देश के अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किए जाने का सिलसिला जारी है। कश्मीर के 24 कैदियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया है।

कहा जा रहा है जिन कैदियों को शिफ्ट किया  गया है इसमें कुछ खूंखार आतंकियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। खास बात ये है कि जेल प्रशासन ने शिफ्ट किए गए कैदियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार जम्मू और कश्मीर के 24 कैदियों को शनिवार सुबह लखनऊ जेल में लाया गया है। इन सभी कैदियों को लाने से पहले पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। साथ ही इन कश्मीरी कैदियों को जेल में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा।

खबरों की मानें तो कैदियों को शिफ्ट विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर किया जा रहा है। इससे पहले 100 से ज्यादा कैदियों को श्रीनगर, कठुआ (हीरानगर) और जम्मू की जेलों से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सेंट्रल जेलों में शिफ्ट किया गया था।

हाल ही में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई है। अब जम्मू कश्मीर विशेष राज्य होने का दर्जा प्राप्त हो गया है। सरकार के इस फैसले की जमकर सरहना की जा रही है। वहीं अभी जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू है।

Web Title: Modi government came into action after Article 370 ended, 24 prisoners shifted to Lucknow jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे