लाइव न्यूज़ :

मोदी मंत्रिमंडल: इन युवा चेहरों को मिल सकता है मौका, वरुण के लिए मेनका छोड़ सकती हैं मंत्री पद

By विकास कुमार | Updated: May 25, 2019 16:48 IST

मेनका गांधी के बेटे और पीलीभीत से चुन कर संसद पहुंच रहे वरुण गांधी को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. 2014 से लेकर 2019 तक केंद्रीय नतृत्व से नाराज़ रहने वाले वरुण गांधी इस बार मंत्री पद के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपिछले कार्यकाल में भारी उद्योग के राज्य मंत्री का पद संभालने वाले बाबुल सुप्रियो को इस बार दूसरा मौका मिल सकता है. सुल्तानपुर से मेनका गांधी केवल 14,526 वोटों से जीती हैं.

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि मोदी मंत्रिमंडल का स्वरूप क्या होगा? मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किन नए चेहरों को एंट्री मिल सकती है. आम चर्चा ये है कि पीएम मोदी इस बार युवा चेहरों को तरजीह दे सकते हैं. बंगाल में 18 सीटें जीतने के बाद वहां से एक-दो नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. पिछले कार्यकाल में बाबुल सुप्रियो को राज्य मंत्री बनाया गया था. 

तेजस्वी सूर्या 

बैंगलोर दक्षिण से बीजेपी के 28 वर्षीय उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या को इस बार मोदी कैबिनेट में मौका मिल सकता है. तेजस्वी ने लॉ की पढ़ाई की है और इंग्लिश और हिंदी पर अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें तरजीह मिल सकता है. तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. इस सीट से बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता अनंत कुमार चुनाव जीतते आये थे. तेजस्वी सूर्या 2019 के लोकसभा चुनाव में चर्चा का केंद्र बन कर उभरे थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ही तेजस्वी सूर्या को चुना था और अब ऐसा माना जा रहा है कि इस नजदीकी का फायदा उन्हें मिल सकता है. 

वरुण गांधी 

मेनका गांधी के बेटे और पीलीभीत से चुन कर संसद पहुंच रहे वरुण गांधी को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. 2014 से लेकर 2019 तक केंद्रीय नतृत्व से नाराज़ रहने वाले वरुण गांधी इस बार मंत्री पद के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं. मेनका गांधी पिछले कार्यकाल में बाल कल्याण विकास मंत्रालय का प्रभार संभाल चुकी हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार वरुण गांधी को आगे रखते हुए मेनका ख़ुद मंत्री पद से पीछे हट सकती हैं क्योंकि दोनों को मंत्री पद मिलने की सम्भावना ना के बराबर है. वरुण गांधी और मेनका गांधी ने इस बार सीटों की अदला-बदली की थी. सुल्तानपुर से मेनका केवल 14,526 वोटों से जीती हैं. 

पूनम महाजन 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन को भी इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा जोरों पर है. मुंबई नार्थ-सेंट्रल से उम्मीदवार पूनम महाजन ने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. पूनम महाजन एक महिला हैं और पार्टी के युवा मोर्चे के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है. हो सकता है कि उन्हें इसके लिए भाजयुमो के पद से इस्तीफा देना पड़े. 

बाबुल सुप्रियो 

दूसरी बार आसनसोल से चुन कर संसद पहुंच रहे बाबुल सुप्रियो को इस बार भी मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है. पिछले कार्यकाल में भारी उद्योग के राज्य मंत्री का पद संभालने वाले बाबुल सुप्रियो को इस बार दूसरा मौका मिल सकता है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाववरुण गांधीतेजस्वी सूर्यापूनम महाजन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने चुनावों से पहले पंचायत नेताओं के लिए डबल भत्ते और ₹50 लाख के बीमा का दिया वादा

भारतOperation Sindoor: देखें जैश-ए-मोहम्मद के आलीशान मुख्यालय के मलबे में तब्दील होने से पहले और बाद का वीडियो, भाजपा ने किया शेयर

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए

भारतTejasvi Surya's Sharp Claim: सिगरेट पैकेट पर वैधानिक चेतावनी, तंबाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक?, कांग्रेस को वोट देना देश के लिए हानिकारक, तेजस्वी सूर्या का हमला

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी