Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए

By रुस्तम राणा | Published: January 10, 2025 04:26 PM2025-01-10T16:26:25+5:302025-01-10T16:26:25+5:30

भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव वैभव सिंह को स्टेट इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि युवा मोर्चा के ही नेशनल जनरल सेक्रेटरी रोहित चहल को राज्य चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

BJYM Appoints Incharge and Co-Incharge for Delhi Assembly Election 2025 | Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने शुक्रवार को प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिस्ट को जारी किया। भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव वैभव सिंह को स्टेट इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि युवा मोर्चा के ही नेशनल जनरल सेक्रेटरी रोहित चहल को राज्य चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसी प्रकार भाजपा की युवा विंग के उपाध्यक्ष अभिनव सिंह, मनीष सिंह और नेशनल ऑफिस इंचार्ज विनीत त्यागी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। मोर्चा के अन्य पदाधिकारी साईं प्रसाद, कपिल परमार और वरुण झावेरी को भी को-इंचार्ज के रूप में तेजस्वी सूर्या ने नियुक्त किया है। वहीं अन्य दस लोगों को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 2020 के चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं।

Web Title: BJYM Appoints Incharge and Co-Incharge for Delhi Assembly Election 2025

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे