लाइव न्यूज़ :

मोदी ने केंद्रीय एजेंसियों को 15 लोगों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज करने को कहा : सिसोदिया का आरोप

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:00 IST

Open in App

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ ‘‘छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज’’ करने और ‘‘अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद’’ करने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोपों को ‘‘निर्मूल और निराधार’’ बताकर उन्हें खारिज किया और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रासंगिक बनाने के लिए ‘‘मनगढ़ंत बयान’’ दे रही है। सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इस सूची में कई नाम आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के हैं। सिसोदिया के संवाददाता सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसे ही आरोप लगाए और कहा कि पहले के छापों या फर्जी मामलों से कुछ हासिल नहीं हुआ। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुकदमे किए, छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुकदमे करना चाहते हैं, छापे मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।’’ संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है और अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद करने के लिए उनके खिलाफ छापे मारने तथा फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने यह काम करने का वादा किया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘राकेश अस्थाना मोदी का ‘ब्रह्मास्त्र’ है। उन्होंने वादा किया है कि जो भी हो, वह यह काम करवा के रहेंगे ।’’ सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सीबीआई और ईडी को भेज सकते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी आप नेताओं को ‘‘निशाना’’ बनाया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि पहले के छापों से आपको क्या मिला? सत्येंद्र जैन के खिलाफ 12 मुकदमे हैं। सीबीआई ने मेरे घर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर छापा मारा। पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा और यहां तक कि उनके शयनकक्ष में भी घुस गयी। उन छापों से क्या निकला?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे 21 विधायकों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज हैं और अदालतों ने ऐसे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस को फटकार लगायी। केंद्र ने हमारी सरकार की 450 फाइलों की जांच के लिए शुंगलू समिति बनायी लेकिन इससे क्या निकला। हमें अपने आप पर भरोसा है।’’ सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि आप को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में लोकप्रियता मिल रही है और वह गुजरात में नगर निगम चुनाव में 27 सीटें भी जीती, जो भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल के पूर्वार्द्ध में चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सिसोदिया से उनके आरोपों के ‘‘स्रोत का पता बताने’’ या फिर ‘‘केन्द्र सरकार से माफी मांगने’’ या लोगों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और आप फिलहाल अपने ‘‘डीटीसी बस खरीद घोटाला, आबकारी पुलिस में बदलाव और दिल्ली जल बोर्ड का पर्दाफाश होने से पूरी तरह डरी हुई लग रही है।’’ सिसोदिया के संवाददाता सम्मेलन के बाद एक बयान जारी कर दिल्ली, भाजपा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ‘‘केन्द्र सरकार के खिलाफ आधारहीन आरोप लगा रहे हैं’’, क्योंकि वह ‘‘डीटीसी बस खरीद घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने को लेकर बौखलाये हुए है।’’ गुप्ता ने कहा कि सूत्रों के हवाले से सिसोदिया ने दावा किया है कि केन्द्र सरकार ने 15 लोगों की सूची बनायी है, जिन्हें वह प्रताड़ित करना चाहती है, यह सबकुछ ‘‘आप की राजनीतिक बौखलाहट और निराशा का परिणाम लगता है।’’ गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप का पुरानी रिकॉर्ड है कि वह पहले अजीबो-गरीब आरोप लगाती है और बाद में उसके लिए माफी मांगती है। वह फिर से ऐसा ही करना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक