श्रीनगर, सात सितंबर कश्मीर संभाग के श्रीनगर और बडगाम जिलों में, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद से बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार को बहाल कर दिया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर और बडगाम जिलों में मंगलवार शाम को इंटरनेट सेवाएं बहाल किये जाने के साथ ही अब कश्मीर घाटी में सभी प्लेटफार्मों पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
कश्मीर घाटी के 10 में से आठ जिलों में सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं।
गिलानी की हैदरपोरा स्थित आवास पर मौत के कुछ घंटे बाद बुधवार देर रात लीज लाइन को छोड़कर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं।
शुक्रवार रात ब्रॉडबैंड और फाइबर प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं, वहीं मोबाइल उपकरणों पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार तक निलंबित रहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।