नाबालिग चाचा पर लगा सात साल की भतीजी से बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: March 12, 2021 13:05 IST2021-03-12T13:05:59+5:302021-03-12T13:05:59+5:30

Minor uncle accused of raping seven-year-old niece | नाबालिग चाचा पर लगा सात साल की भतीजी से बलात्कार का आरोप

नाबालिग चाचा पर लगा सात साल की भतीजी से बलात्कार का आरोप

महोबा (उप्र), 12 मार्च महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय लड़के पर सात साल की भतीजी के साथ बलात्कार करने के आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को पकड़ लिया है।

चरखारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) लाखन सिंह ने बताया कि सात वर्ष की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की घटना बुधवार शाम की है और परिजन की तहरीर पर यह मामला बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसएचओ ने बताया कि बुधवार की शाम सात वर्ष की बच्ची अपने घर के दरवाजे पर बाहर खेल रही थी, तभी उसका 15 वर्षीय चाचा टेलीविजन दिखाने के बहाने अपने सूने घर में ले गया और वहां उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से छूटने के बाद बच्ची ने पूरी घटना अपनी मां को बताई।

उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी हाईस्कूल का छात्र है। संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर उसे पकड़ लिया गया है और आज उसे किशोर न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। पीड़ित बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor uncle accused of raping seven-year-old niece

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे