कर्नाटक में सम्पत्तियों के आधार मूल्य के पुनर्निर्धारण के लिए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया
By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:22 IST2021-09-03T20:22:47+5:302021-09-03T20:22:47+5:30

कर्नाटक में सम्पत्तियों के आधार मूल्य के पुनर्निर्धारण के लिए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य में संपत्तियों के आधार मूल्य (गाइडेंस वैल्यू) का पुर्ननिर्धारण करने के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। अशोक ने कहा, “कोविड का व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा है। मुझे विभिन्न हितधारकों के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं कि आधार मूल्य कम किए जाएं। इसलिए मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य भर में आधार मूल्य कम करने पर दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपें।” उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों तथा औद्योगिक गलियारों के पास स्थित सम्पत्तियों के आधार मूल्य कम करने की संभावना को भी तलाशने को कहा है। सरकार किसी क्षेत्र में संपत्तियों का आधार मूल्य तय करती है और यह न्यूनतम मूल्य होता है जिस पर सम्पत्तियों की बिक्री या खरीद की जाती है। मंत्री ने यह भी कहा कि राजस्व विभाग ने लंबित आवेदनों के निपटारे के लिए 820 सर्वेक्षकर्ताओं की सेवा लेने का निर्णय लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।