लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा में आमने-सामने आए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य, भाजपा विधायक ने तोड़ा माइक

By एस पी सिन्हा | Updated: March 14, 2023 18:03 IST

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच के बीच आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारी की गोद में बैठी हैउन्होंने कहा, गुंडा का राज दिखाई पड़ रहा है, यह व्यवस्था बदलनी चाहिएभाजपा विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला। जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच के बीच आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। दूसरी तरफ भाकपा-माले के विधायक भी अपनी मांग को लेकर जोर-जोर से बोलने लगे। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारी की गोद में बैठी है। गुंडा का राज दिखाई पड़ रहा है। यह व्यवस्था बदलनी चाहिए। इसके बाद राजद विधायक आक्रोशित हो गए और जोरदार विरोध किया। दूसरी तरफ भाजपा विधायक लालू लीला किताब लहरा रहे थे। भाजपा विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की।

इधर, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप सबूत के साथ किसी को भ्रष्टाचारी कहिए। आप पहले सबूत लाइए। भाजपा विधायक इस दौरान वेल में पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किशनगंज में मंदिर में आग लगाने के मामले, जेठुली हत्याकांड, मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या के आरोप मामले पर सरकार जवाब दे। 

वहीं, कानून- व्यवस्था और अन्य मुद्दे पर भाजपा ने विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। जबकि आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा हुआ। प्रश्न कर रहे भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने माईक तोड़ दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान मामला काफी बढ़ गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। 

दरअसल, प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने कहा कि उन्हें सत्ता पक्ष की तरफ से गालियां दी जा रही है जो कि कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है। विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। 

इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी उनका समर्थन देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की तरफ से अपशब्द और गालियां की भाषा का प्रयोग किया जाता है। विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद राजद और भाजपा के सदस्य आमने सामने खड़े हो गए। 

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सदस्य लखिन्द्र पासवान ने गलत किया। उन्होंने माइक तोड़ दिया है। इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी। 

टॅग्स :आरजेडीBJPलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की