लाइव न्यूज़ :

महबूबा मुफ्ती ने सीरिया-पाकिस्तान से की भारत की मौजूदा स्थिति की तुलना, कहा- लोग बंदूक उठाने को तैयार

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 17, 2023 13:20 IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य होने जा रहा है, क्योंकि भारत को न केवल भाजपा का सामना करना पड़ेगा, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी एजेंसियों का भी सामना करना पड़ेगा।"

Open in App
ठळक मुद्देमहबूबा मुफ्ती ने देश की मौजूदा स्थिति की तुलना पाकिस्तान और सीरिया से की।उन्होंने कहा कि लोग बंदूकें उठा रहे हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैं, जो भारत ने अब तक नहीं देखा है।उन्होंने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति एक मिथक है और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू को नुकसान हुआ है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को हिंसा की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए देश की मौजूदा स्थिति की तुलना पाकिस्तान और सीरिया से की। उन्होंने कहा कि लोग बंदूकें उठा रहे हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैं, जो भारत ने अब तक नहीं देखा है। 

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "आप देख सकते हैं कि वे हर जगह कितनी नफरत फैला रहे हैं। आम लोग एक-दूसरे को मारने के लिए बंदूक उठाने को तैयार रहते हैं। यह कुछ ऐसा है जो हमने पाकिस्तान में देखा है। यह कुछ ऐसा है जो सीरिया में हो रहा है। वहां अल्लाहु अकबर कहकर मारते हैं, यहां जय श्री राम कहकर मारते हैं। अब क्या फर्क है?"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को ऐसी स्थिति में लाने का भी आरोप लगाया जहां लोग एक-दूसरे को मारने के लिए बंदूकों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "आखिरकार नफरत पर प्यार की जीत होगी।" मुफ्ती ने 'इंडिया' गठबंधन के गठन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह गोडसे के भारत और गांधी, नेहरू और सरदार पटेल द्वारा देखे गए भारत के विचार के बीच लड़ाई होने जा रही है। भाजपा गोडे का भारत बनाना चाहती है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि 'इंडिया' गठबंधन सही उद्देश्य के लिए लड़ रहा है और राहुल गांधी कट्टरता के खिलाफ इस लड़ाई का नेतृत्व करेंगे।" उन्होंने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य होने जा रहा है, क्योंकि भारत को न केवल भाजपा का सामना करना पड़ेगा, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी एजेंसियों का भी सामना करना पड़ेगा।" मुफ्ती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "वह केवल अतीत के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से जो वादा किया है उसके बारे में नहीं बता रहे हैं। वह देश के भविष्य पर चुप हैं।"

जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति एक मिथक है और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू को नुकसान हुआ है।

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीजम्मू कश्मीरपाकिस्तानसीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई