नई दिल्ली, 6 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के रायचूर में जनसभा को संबोधित किया है। रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ पहुंची थी। रैली में बासवराज नाम का एक शख्स अलग ही अंदाज में दिखा। पीएम मोदी के इस फैन ने अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री की फोटो टैटू करवाया है। बासवराज का कहना है- 'इसे बनाने में 15 घंटे का समय लगा। पीएम ने चार साल में अच्छा काम किया है, जिसकी वजह से मैंने ये टैटू करवाया है। उन्होंने आज रैली में मेरा नाम लेते हुए कहा कि मुझे भाजपा को जिताने में मदद करना चाहिए। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।'
बता दें कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में अपनी पार्टी को जिताने के लिए बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं। शनिवार (5 मई) को जहां उन्होंने चार रैलियों को संबोधित किया था। रविवार को भी उन्होंने चित्रदुर्ग और रायचूर में जनसभा को संबोधित किया है। इनदोनों ही रैलियों में पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
रायचूर में उन्होंने कहा है- 'भाजपा विकास को समर्पित है और कांग्रेस विकास के विरोध में है। भाजपा सबका साथ-सबका विकास सोचती है और कांग्रेस एक परिवार के लिए सबकुछ करना चाहती है।'