लाइव न्यूज़ :

Meerut Lok Sabha Elections 2024: रावण की ससुराल में आसान नहीं 'राम' की चुनावी लड़ाई!, मंगलवार को दाखिल करेंगे नामांकन , जानें समीकरण

By राजेंद्र कुमार | Published: April 01, 2024 7:06 PM

Meerut Lok Sabha Elections 2024: नब्बे के दशक में रामायण सीरियल में भगवान राम बनने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है.

Open in App
ठळक मुद्देसपा उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के देवव्रत त्यागी से होना है. बसपा के हाजी याकूब कुरैशी ने राजेंद्र अग्रवाल को यहां कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन 4,729 वोटों से वह चुनाव हार गए थे.बहुत ही कम वोटों से चुनाव जीतने की वजह से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट भाजपा ने काट दिया.

Meerut Lok Sabha Elections 2024: महाभारत के समय भारत की राजनीति का केंद्र रहा हस्तिनापुर आज मेरठ के नाम से जाना जाता है. वेस्ट यूपी की राजधानी के तौर पर मेरठ की अपनी पहचान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रदेश को अपने लिए शुभ मानते हैं. रविवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार मेरठ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने की वाहज बताते हुए कहा कि यहां से शुरुआत उनके लिए वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में शुभ रही. यहीं नहीं उक्त दो वर्षों में इस सीट से चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र अग्रवाल भी चुनाव जीते. इस बार उनके स्थान पर नब्बे के दशक में रामायण सीरियल में भगवान राम बनने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है.

आसान नहीं अरुण की राह

अब दो पवित्र नदियों गंगा और यमुना के बीच बसे मेरठ शहर की संसदीय सीट पर अभिनेता अरुण गोविल का चुनाव संघर्ष समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के देवव्रत त्यागी से होना है. बीते लोकसभा चुनाव में सपा का साथ पाकर बसपा के हाजी याकूब कुरैशी ने राजेंद्र अग्रवाल को यहां कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन 4,729 वोटों से वह चुनाव हार गए थे.

बहुत ही कम वोटों से चुनाव जीतने की वजह से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट भाजपा ने काट दिया. अब भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि नब्बे के दशक में घर-घर प्रभु की तरह पूजे गए भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल को रावण की ससुराल की जनता चुनाव जिता देगी. वही दूसरी तरह सपा और बसपा के नेताओं का कथन इस दावे के विपरीत है.

सपा और बसपा नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दूसरा बड़ा शहर होने के बावजूद क्रांति नगरी मेरठ को अब तक विकास के पंख नहीं लग सके हैं. भाजपा की सरकार ने बीते दस वर्षों में मेरठ को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में कुछ खास नहीं किया.

यहीं नहीं स्पोर्ट्स गुड्स में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाला मेरठ अब म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, कैंची और हैंडलूम इंडस्ट्री के क्षेत्र में दशकों से बनी धाक खोता जा रहा है. इस इलाके में शुगर इंडस्ट्री और किसान दोनों ही बदहाली के दौर में हैं. जिसके लेकर ही सपा और बसपा के नेता अरुण गोविल को घेरेंगे. जाहिर है वोट देते समय मेरठ के लोग इस बारे में सोचेंगे, सवाल करेंगे. तो कभी भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल के सामने कड़ी चुनौती खड़ी हुई दिखाई देगी.

मेरठ सीट का जातीय समीकरण

फिलहाल 2 अप्रैल को अरुण गोविल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ होंगे और इसके बाद अरुण गोविल का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ेगे. मेरठ में दूसरे चरण में मतदान होना है. इस संसदीय सीट पर दलित और मुस्लिम बाहुल्य वोटर्स का वर्चस्व है.

यहां पर मुस्लिम आबादी करीब 5 लाख 64 हजार है. जबकि जाटव बिरादरी करीब 3 लाख 14 हजार 788 है. बाल्मीकि समाज 59,000 और जाट समाज की आबादी करीब डेढ़ लाख है. यहां ब्राह्मण, वैश्य और त्यागी समाज के वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है. गुर्जर और सैनी समाज के वोटर्स का भी खासा प्रभाव दिखता रहा है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मेरठअरुण गोविलBJPबीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: सपा को मिला राजा भैया का साथ, प्रतापगढ़ समेत इन सीटों के लिए किया ऐलान, BJP को बड़ा झटका!

भारतLok Sabha Elections 2024: "ममता बनर्जी 'मां, माटी, मानुष' को छोड़कर 'मुल्ला, मदरसा, माफिया' की खातिदारी कर रही हैं", अमित शाह ने बंगाल में तृणमूल पर किया हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी अभी तक राहुल गांधी के दिये 'बहस के निमंत्रण' को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं", जयराम रमेश का मोदी पर तीखा हमला

भारतKolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान में कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से हादसा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 कर्मचारी फंसे; CM भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं किया, ईद हमारे घर में भी मनाया जाता था...", पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर कहा

भारत अधिक खबरें

भारतJyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम योगी और कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

भारतDelhi High Court: बेटी की आबरू लूटने वाला पिता दोषी करार, कोर्ट ने दिया फैसला

भारत"न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की UAPA के तहत गिरफ्तारी अवैध": सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रिहाई का दिया आदेश

भारतआंध्र प्रदेश: बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से 6 लोगों की मौत, घायल अस्पताल में भर्ती

भारत"बंगाल को 'भारत का पाकिस्तान' बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी": गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर भी साधा निशाना, मुस्लिम वोट को लेकर कहा ये