मीडिया झूठी व सनसनीखेज खबरों के बढ़ते प्रचलन को रोके: उप राष्ट्रपति

By भाषा | Published: November 16, 2021 09:31 AM2021-11-16T09:31:29+5:302021-11-16T09:31:29+5:30

Media should stop the growing trend of false and sensational news: Vice President | मीडिया झूठी व सनसनीखेज खबरों के बढ़ते प्रचलन को रोके: उप राष्ट्रपति

मीडिया झूठी व सनसनीखेज खबरों के बढ़ते प्रचलन को रोके: उप राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 16 नवंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडियाकर्मियों को बधाई दी और उनसे झूठी व सनसनीखेज खबरों पर लगाम कसने का आह्वान करते हुए कहा कि निष्पक्ष तथा प्रामाणिक सूचना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है।

उप राष्ट्रपति ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी मित्रों को हार्दिक बधाई। जनता को सही, निष्पक्ष, प्रामाणिक और सामयिक सूचना से शिक्षित करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया झूठी और सनसनीखेज खबरों के बढ़ते प्रचलन को रोके। सोशल मीडिया का प्रयोग समाज में एकता, सौहार्द और सजगता बढ़ाने में होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media should stop the growing trend of false and sensational news: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे