लाइव न्यूज़ :

मायावती ने दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों के इलाज के फरमान पर जताई आपत्ति, कहा- केंद्र करे हस्तक्षेप

By विनीत कुमार | Updated: June 8, 2020 11:10 IST

अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली के अस्पतालों को केवल दिल्लीवासियों के लिए रिजर्व रखने के फैसले के मामले में अब मायावती ने केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देमायावती ने दिल्ली सरकार के फरमान के बाद केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की हैमायावती ने कहा- दिल्ली देश की राजधानी है, ऐसे फैसले दुर्भाग्यपूर्ण

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो ने दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों के इलाज कराने के अरविंद केजरीवाल सरकार के फरमान पर आपत्ति जताई है। मायावती ने सोमवार को इस मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हस्तक्षेप करने की अपील की है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज होने की रविवार को घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा और यदि दूसरे राज्यों के लोग कुछ विशेष ऑपरेशनों के लिए दिल्ली आते हैं, तो उन्हें निजी अस्पतालों में उपचार कराना होगा।

केजरीवाल के फैसले पर मायावती ने जताई आपत्ति

मायावती ने केजरीवाल सरकार के इस फरमान के बाद कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और ऐसे में इस तरह के फैसले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मायावती ने ट्वीट किया, 'दिल्ली देश की राजधानी है। यहां पूरे देश से लोग अपने जरूरी कार्यों से आते रहते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है तो उसको यह कहकर कि वह दिल्ली का नहीं है इसलिए दिल्ली सरकार उसका इलाज नहीं होने देगी, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। केन्द्र को इसमें जरूर दखल देना चाहिये।'

मायावती ने साथ ही अनलॉक-1 में लोगों से सरकार के बताये नियमों का पालन करने अपील की। मायावती ने कहा, 'अनलॉक-1 के तहत आज से जो भी स्थल व बाजार आदि खोले जा रहे हैं वहां जाने के लिए लोगों को सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिये। यदि बहुत जरूरी है तब ही वहाँ जाना चाहिये, वरना जाने से बचना चाहिये। बी.एस.पी की उनके हित में यही सलाह है।'

दिल्ली सरकार के फैसले पर बीजेपी और कांग्रेस भी जता चुकी है नाराजगी

दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों के इलाज के फैसलो के लेकर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने भी नाराजगी जताई है। विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने इस कदम के जरिये शहर में ध्वस्त हो रही स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना वायरस महामारी से निपटने में नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। 

दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह दिल्ली से हो या बाहर से हो, शहर के अस्पतालों में उसका इलाज होना चाहिए। वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार ने आरोप लगाया, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस रोगियों के लिये पर्याप्त बिस्तर नहीं हैं। केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्या उनकी सरकार अन्य राज्यों के, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के उन लोगों को इलाज देने से मना करेगी, जो दिल्ली में रह रहे हैं लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र या पते का सबूत नहीं है।’ 

दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लगभग 40 सरकारी अस्पताल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित बड़े अस्पतालों में एम्स, आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल शामिल हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसमायावतीअरविंद केजरीवालदिल्लीदिल्ली में कोरोनाउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील