नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने मौमस को लेकर नई सूची जारी की है जिसके मुताबिक भारत के 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश की चेतावनी है। आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों में भारत के कई राज्यों में बारिश होगी जिसकी वजह से मौसम के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, 8-9 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है जबकि बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। 9-10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश की संभावना है।
अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और बाद के 3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 09 फरवरी को ओडिशा में रात/सुबह के घंटों में अलग-थलग/कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति की बहुत संभावना है।
मौमस विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंडा दिन रहेगा और उसके बाद समाप्त हो जाएगा।
जम्मू का मिनिमम टेम्प्रेचर 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा, लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री और अधिकतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहेगी। इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।