मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:04 IST2021-10-04T16:04:08+5:302021-10-04T16:04:08+5:30

Mathura: During GM's visit, miscreants pulled gold chain from woman's neck from moving train | मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची

मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची

मथुरा, चार अक्तूबर कन्याकुमारी से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में रविवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन से अज्ञात लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली।

मथुरा में स्टॉपेज न होने के कारण महिला यात्री ने निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

जिस समय यह वारदात हुई उस समय उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मथुरा से पलवल एवं मथुरा से कीथम के बीच डाली जा रही रेलवे लाइनों के कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे हुए थे।

पुलिस अधीक्षक (रेलवे) मोहम्मद मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि मथुरा में आउटर पर खड़ा युवक तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में सवार महिला के गले से जंजीर तोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में चेन तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना का खुलासा करने के लिए रेलवे एसओजी, सर्विलांस और थाना के प्रभारी निरीक्षक की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, जो अपने स्तर से लुटेरे की खोज में जुट गई हैं।

उन्होंने बताया, दिल्ली से रिपोर्ट मंगवाकर मथुरा जीआरपी थाने में दर्ज कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: During GM's visit, miscreants pulled gold chain from woman's neck from moving train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे