अमेरिका के वर्जीनिया में म्यूनिसिपल कर्मचारी ने लोगों पर चलायी अंधाधुंध गोलियां, 12 लोगों की मौत

By विकास कुमार | Updated: June 1, 2019 08:04 IST2019-06-01T08:03:51+5:302019-06-01T08:04:38+5:30

वर्जीनिया बीच के मेयर बॉबी डायर ने इसे शहर के इतिहास का 'सबसे त्रासद दिन' बताया है. एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है और स्थानीय प्रशासन भी जांच में मदद कर रही है.

Mass shooting in Virjinia killed 12 people by a municipal worker | अमेरिका के वर्जीनिया में म्यूनिसिपल कर्मचारी ने लोगों पर चलायी अंधाधुंध गोलियां, 12 लोगों की मौत

अमेरिका के वर्जीनिया में म्यूनिसिपल कर्मचारी ने लोगों पर चलायी अंधाधुंध गोलियां, 12 लोगों की मौत

Highlightsअमेरिकी वेबसाइट गन आर्काइव के मुताबिक, यह अमेरिका में मास शूटिंग की इस साल की 150 वीं घटना है. पुलिस ने कहा है कि यह घटना शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद घटित हुई है.

अमेरिका के वर्जीनिया प्रान्त में मास शूटिंग की घटना सामने आई है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और छह घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया बीच की एक सरकारी इमारत में हुई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही "अंधाधुंध" फ़ायरिंग की.

हमलावर मारा गया है और इस घटना में एक पुलिस वाला भी जख्मी हो गया है. मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी और उसके बाद एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि यह घटना शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद घटित हुई है. 

वर्जीनिया बीच के मेयर बॉबी डायर ने इसे शहर के इतिहास का 'सबसे त्रासद दिन' बताया है. एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है और स्थानीय प्रशासन भी जांच में मदद कर रही है. 



 

एक अमेरिकी वेबसाइट गन आर्काइव के मुताबिक, यह अमेरिका में मास शूटिंग की इस साल की 150 वीं घटना है. 
 

Web Title: Mass shooting in Virjinia killed 12 people by a municipal worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे