मुम्बई, 7 अगस्तः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। फड़णवीस ने ट्वीट कर बताया कि भेंट के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री से उनकी यह भेंट ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में मराठा सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। फड़णवीस ने कल कहा था कि मराठाओं को आरक्षण देने के लिए जरुरी सभी संवैधानिधक बाध्यताएं नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।