मनसुख हिरन हत्याकांडः दमन से एक वॉल्वो कार बरामद, मालिक का पता नहीं, सचिन वाझे पर नकेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 23, 2021 13:00 IST2021-03-23T12:58:06+5:302021-03-23T13:00:37+5:30

Mansukh Hiren Death Case: एटीएस ने हिरन की कथित हत्या के मामले में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ को शनिवार रात गिरफ्तार किया था।

Mansukh Hiren Death Case ATS Seizes High-End Volvo Car From Daman sachin vaze Maharashtra police | मनसुख हिरन हत्याकांडः दमन से एक वॉल्वो कार बरामद, मालिक का पता नहीं, सचिन वाझे पर नकेल

दो आरोपियों को सोमावर को नजदीकी ठाणे जिले में स्थित मुंब्रा नहर ले जाएगा। (file photo)

Highlights हिरन उस कार का कथित मालिक था, जो दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट मिली थी।कार से जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री) की 20 छड़ें बरामद हुई थी।एटीएस अब भी जांच कर रही है।

Mansukh Hiren Death Case: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मनसुख हिरन हत्याकांड के मामले में दमन से वोल्वो कार जब्त किया गया है। 

महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि वोल्वो कार को जब्त कर लिया गया है। एटीएस ने पिछले हफ्ते मामले में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ को गिरफ्तार किया था। 25 फरवरी को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास पाए गए विस्फोटकों के साथ एसयूवी, कथित रूप से ठाणे स्थित व्यवसायी हिरन के कब्जे से चोरी हो गई थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एसयूवी की बरामदगी के मामले की जांच कर रही है और मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पांच कारों को जब्त किया है, जिसमें दो मर्सिडीज, 1 प्राडो, स्कॉर्पियो शामिल हैं।

जिसका शव 5 मार्च को मुंब्रा में एक नाले में मिला था। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नंबर वाली एक वॉल्वो कार सोमवार को बरामद की गई जिसके मालिक का अभी पता नहीं चला पाया है। उन्होंने कहा कि बरामद की गई कार को ठाणे स्थित एटीएस कार्यालय में रखा गया है।

इससे पहले, इस हत्याकांड के संबंध में शनिवार रात को दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने गुजरात से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे। अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें उक्त व्यक्ति के पास से कई सिम कार्ड मिले थे।

एटीएस ने मामले के संबंध में, निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सटोरिये नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। हालांकि, मनसुख हत्याकांड की जांच 22 मार्च को एनआईए को सौंप दी गई थी लेकिन एटीएस अब भी जांच कर रही है।

मनसुख हिरन का शव जिस नहर के निकट मिला था, दो आरोपियों को वहां ले जाएगा एटीएस

महाराष्ट्र आंतकवाद-रोधी दस्ता (एटीएस) मनसुख हिरन की कथित हत्या मामले में गिरफ्तार किये गए दो आरोपियों को सोमावर को नजदीकी ठाणे जिले में स्थित मुंब्रा नहर ले जाएगा। वहां पांच मार्च को हिरन का शव मिला था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एटीएस के अनुसार राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किये गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे का नाम हिरन की हत्या मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है। अधिकारी ने कहा, ''निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सट्टेबाज नरेश गौड़ को मुंब्रा नहर के निकट रेतीबुंदर इलाके में ले जाया जाएगा, जहां (पांच मार्च को) हिरन का शव मिला था।'' महाराष्ट्र एटीएस के महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने रविवार को फेसबुक पर लिखा था कि हिरन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है।

उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘ इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिये दिन-रात काम करने वाले अपने सभी अधिकारियों को सलाम करता हूं। यह मेरे जीवन का एक बेहद चुनौतीपूर्ण मामला था।’’

 

Web Title: Mansukh Hiren Death Case ATS Seizes High-End Volvo Car From Daman sachin vaze Maharashtra police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे