दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की जगह पर सिख गुरु गोबिंद सिंह के नाबालिग बेटों के शहीद दिवस को 'बाल दिवस' घोषित करने का आग्रह किया।
तिवारी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि ‘छोटे साहबजादे’ जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 1705 में धर्म की रक्षा करते हुए पंजाब के सरहिंद में शहादत दी थी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मेरे विचार से उनकी शहादत वाले दिन ‘बाल दिवस’ मनाकर इन बहादुर बच्चों के बलिदान को याद करना देशभर के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।’’
तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर को 1956 से देश में ‘बाल दिवस’ के रूप में मनायी जाती है क्योंकि नेहरू बच्चों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन बहादुर छोटे साहबजादों के साहस और बलिदान को देखते हुए उनकी शहादत वाले दिन को बाल दिवस घोषित किया जाए।’’ इससे पहले पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी पिछले साल इस तरह की मांग उठाई थी।