लाइव न्यूज़ :

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक में डूबा देश, राष्ट्रपति-पीएम सहित इन नेताओं ने जताया गहरा दुख 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 17, 2019 21:32 IST

मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना फैलते ही गोवा सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

Open in App

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार (17 मार्च) को देर शाम निधन हो गया है। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की सूचना फैलते ही गोवा सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीट कर दुःख जताया है। बतां दे, मनोहर पर्रिकर को उनकी सादगी के लिए जाना जाता रहा है। साल 2014 से 2017 तक भारत के रक्षा मंत्री रहे। उसके बाद उन्हें फिर से गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, 'श्री मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे। वह एक सच्चे राष्ट्र भक्त और असाधारण प्रशासक थे, जिसकी सभी प्रशंसा करते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ भाव से की गई सेवा को पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश रक्षा मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल का आभारी रहेगा। उनके रहते देश ने रक्षा के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जिसने देश की सामरिक क्षमता में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके ही प्रयासों से देश में रक्षा क्षेत्र में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई और पूर्व सैनिकों के जीवन स्तर पर सुधार हुआ।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'श्री मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे। उनके समावेशी स्वभाव के लिए उनका धन्यवाद। गोवा के लोगों ने उनको लम्बे समय तक अपना नेता चुना। उनकी जनता समर्थित नीतियों ने प्रदेश में विकास की नई बहार पैदा की।'केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'मनोहर पार्रिकर जी के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है... पार्टी सदस्य होने के अलावा, वह मेरे बहुत करीबी मित्र थे। वह आज मेरे साथ नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखी हूं। मैं तुरंत गोवा के लिए रवाना हो रहा हूं।'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, 'गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर एक अच्छे इंसान थे। उनके निधन से राजनीति में बहुत बड़ा अंतर आ गया। हमने एक अच्छा राजनीतिज्ञ को खो दिया है। उनके निधन से हमें बहुत दुःख हुआ है। मैं अपनी पार्टी और अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे प्यारे और दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। उनका अनुकरणीय नेतृत्व हमें प्रेरित करता रहेगा और एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा।'केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्रिय मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। वह अपनी ईमानदारी, निष्ठा और सादगी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बड़ी लगन के साथ देश और गोवा राज्य की सेवा की। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'बहुत याद आओगे पर्रिकर जी! गोवा के मुख्यमंत्री और मेरे अजीज दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है, जोकि एक साल से अधिक समय तक दुर्बल बीमारी से जूझते रहे। पार्टी लाइन में सम्मानित और प्रशंसित, वह गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।' 

टॅग्स :मनोहर पर्रिकरनरेंद्र मोदीरामनाथ कोविंद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई