गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार (17 मार्च) को देर शाम निधन हो गया है। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की सूचना फैलते ही गोवा सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीट कर दुःख जताया है। बतां दे, मनोहर पर्रिकर को उनकी सादगी के लिए जाना जाता रहा है। साल 2014 से 2017 तक भारत के रक्षा मंत्री रहे। उसके बाद उन्हें फिर से गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, 'श्री मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे। वह एक सच्चे राष्ट्र भक्त और असाधारण प्रशासक थे, जिसकी सभी प्रशंसा करते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ भाव से की गई सेवा को पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।'
पीएम मोदी ने कहा, 'देश रक्षा मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल का आभारी रहेगा। उनके रहते देश ने रक्षा के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जिसने देश की सामरिक क्षमता में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके ही प्रयासों से देश में रक्षा क्षेत्र में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई और पूर्व सैनिकों के जीवन स्तर पर सुधार हुआ।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'श्री मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे। उनके समावेशी स्वभाव के लिए उनका धन्यवाद। गोवा के लोगों ने उनको लम्बे समय तक अपना नेता चुना। उनकी जनता समर्थित नीतियों ने प्रदेश में विकास की नई बहार पैदा की।'
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे प्यारे और दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। उनका अनुकरणीय नेतृत्व हमें प्रेरित करता रहेगा और एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है, जोकि एक साल से अधिक समय तक दुर्बल बीमारी से जूझते रहे। पार्टी लाइन में सम्मानित और प्रशंसित, वह गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'