लाइव न्यूज़ :

मनीष सिसोदिया पीए की गिरफ्तारी पर उखड़े, कपिल मिश्रा ने पूछा, "शराब मंत्री जी, बिना बात गिरफ़्तारी हो रही है तो महीनों तक ज़मानत क्यों नहीं मिल रही?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 5, 2022 15:56 IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कभी दिल्ली सरकार में साथ काम कर चुके उनके पूर्व सहयोगी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शराब मामले में गिरफ्तार हुए पीएम के संबंध में सिसोदिया को आड़े हाथों ले लिया।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल मिश्रा ने शराब मामले में गिरफ्तार हुए पीएम के संबंध में मनीष सिसोदिया को लिया आड़े हाथोंमनीष सिसोदिया ने पीए की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा गुजरात चुनाव में हार को लेकर डर में हैंकपिल मिश्रा ने कहा कि शराब मंत्री जी, सब ऐसे ही गिरफ्तार हो रहे हैं, तो जमानत क्यों नहीं मिल रही

दिल्ली: देश की राजधानी में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच चल रही सियासी अदावत में आज उस समय एक नया मोड़ आ गया। जब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कभी दिल्ली सरकार में साथ काम कर चुके उनके पूर्व सहयोगी कपिल मिश्रा ने शराब मामले में गिरफ्तार हुए पीएम के मामले में उन्हें ही आड़े हाथों ले लिया।

दरअसल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने पीएम की गिरफ्तारी को लेकर बेहद नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट करके भाजपा पर हमला किया। जिसके जबाब में भाजपा की ओर से कपिल मिश्रा आगे आये और उन्होंने ट्वीट करके मनीष सिसोदिया को कड़ा जवाब दिया। कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया को जवाब देते हुए कहा, "शराब मंत्री जी , बस इतना बता दो कि सबको बिना बात गिरफ़्तार कर रहे हैं तो महीनों तक ज़मानत क्यों नहीं मिल रही?"

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने अपने निजी सचिव की गिरफ्तारी पर रोष जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात चुनाव में हार के भय से आम आदमी पार्टी को डराने के लिए ऐसे कदम उठा ही है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा था, "इन्होंने झूठी एफआईआर कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला तो आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर।"

मालूम हो कि इससे पहले 17 अक्टूबर को सीबीआई ने रद्द हो चुकी नई शराब नीति के मामले में मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापेमारी की थी। वहीं आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया का दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने उनके खिलाफ फर्जी केस बनाया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई ने 22 जुलाई को जांच की सिफारिश की थी। उसके बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज करते हुए 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर समेत 7 राज्यों की कुल 31 जगहों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा सीबीआई ने सिसोदिया के  बैंक लॉकर की भी तलाशी ली थी।

वहीं 6 सितंबर को इस मामले में सीबीआई के साथ ईडी ने भी एंट्री मारते हुए 30 से ज्यादा जगहों पर एकसाथ छापेमारी की थी। वहीं दिल्ली भाजपा ने 15 सितंबर शराब नीति केस में आरोपी अमित अरोड़ा का एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमित अरोड़ा सरकार द्वारा कमीशन तय किये जाने की बात कर रहे थे।

यही नहीं भाजपा ने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति के जरिये भ्रष्ट तरीके से इकट्ठा किये पैसों का इस्तेमाल गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में किया था। उसके बाद मामले में सीबीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए 27 सितंबर को शराब कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब भी मनीष सिसोदिया की गर्दन फंसी हुई है और उन्हें भी गिरफ्तारी का भय सता रहा है। 

टॅग्स :कपिल मिश्रमनीष सिसोदियाDelhi BJPआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारतएमसीडी में 12 सीट पर उपचुनाव से पहले आप को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने थामा बीजेपी का दामन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई