लाइव न्यूज़ :

मणिपुर हिंसा: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा, "किसानों की सुरक्षा में तैनात करेंगे 2,000 जवान, 5 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 4, 2023 10:44 IST

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा प्रभावित किसानो को कृषि कार्यों में कोई परेशानी न आये। इसके लिए सरकार उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देगी और 2,000 सुरक्षाकर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर सरकार कृषि कार्य में लगे किसानों की सुरक्षा में तैनात करेगी 2 हजार जवान मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि किसानों को सामुदायिक हिंसा बचाना सरकार का कर्तव्य हैबीरेन सिंह ने माना कि हिंसक विद्रोही मय हथियार अब भी पहाड़ी और घाटी में घूम रहे हैं

इंफाल: सामुदायिक हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में किसानों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने विशेष कदम उठाया है। इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बीते सोमवार को राजधानी इंफाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा प्रभावित किसानो को कृषि कार्यों में कोई परेशानी न आये। इसलिए सरकार उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देगी और इसके लिए लगभग 2,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि चूंकि अब भी पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में हिंसक विद्रोही अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं, इस कारण राज्य सरकार ने किसानों को सुरक्षा देने के लिए यह फैसला लिया है ताकि वो कृषि कार्य को बिना किसी भय या हिंसा के जारी रख सकें।

उन्होंने कहा, 'चूंकि मानसून के आते ही किसान कृषि कार्यों में लग जाते हैं। इसलिए मणिपुर राइफल्स और इंडियन रिजर्व बटालियन के लगभग 2,000 जवानों को किसानों की सुरक्षा में तैनात किया गया है, ताकि वो निर्बाध तरीके से खेती के काम कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, “तैनात किये जा रहे सुरक्षाकर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि किसानों को सुरक्षा दें और सशस्त्र उपद्रवियों की गड़बड़ी को नाकाम करें।”

सीएम बीरेन सिंह ने यह फैसला उस वक्त लिया है, जब उन्होंने मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों की अपील की कि हिंसक आंदोलन से कृषि कार्यों पर प्रबाव पड़ सकता है क्योंकि किसान हिंसक वातावरण में खेतों में जाने से डर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि अब भी पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में हिंसक विद्रोही अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सीएम बीरेन ने कहा, "सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर विद्रोहियों और हथियारों की तलाशी शुरू करेगी। चूंकि कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है। इसलिए मैं एक बार फिर से जनता से अपील करता हूं कि छीने गए हथियार और गोला-बारूद सरकार के मालखाने में जमा करा दें।"

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को यह भी बताया कि सरकार कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 5 जुलाई से खोल देगी। वहीं कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई प्रीफैब्रिकेटेड घरों का निर्माण पूरा होने और अलग-अलग स्थानों पर आश्रय लेने वाले विस्थापित लोगों के घर वापसी पर शुरू की जाएंगी।

मालूम हो कि बीते 3 मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के कारण अब तक 120 से अधिक लोग मारे गए हैं और 60,000 से अधिक लोगों को बेघर होकर राहत कैंपों में रहना पड़ रहा है।

हालांकि सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस ने हिंसा पर नियंत्रण कर लिया, लेकिन बावजूद इसके अब भी छिटपुट गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। बीते रविवार को बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में मैतेई और कुकी के आपसी संघर्ष में चार लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :मणिपुरPoliceImphal
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई