Himachal assembly polls: हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनावों की मतणगना हो रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मंडी सदर सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा की जीत हासिल की है। पांवटा साहिब सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मंत्री सुख राम चौधरी ने जीत दर्ज की।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के रणबीर सिंह ने नूरपुर सीट जीत ली है। निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय महाजन को 18,752 मतों से हराया है। हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आई, लेकिन अब तक की मतगणना में 68 सीटों में से 40 पर बढ़त के साथ कांग्रेस निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है।
भाजपा एक सीट जीत चुकी है और 25 सीटों पर आगे चल रही है। वह राज्य के करीब चार दशक के इतिहास में एक पार्टी के दोबारा सत्ता में नहीं आने की परंपरा को तोड़ती नहीं दिख रही है। तीन विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, वहीं आप को एक भी सीट पर सफलता मिलने के आसार नहीं हैं।