लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ को शख्स ने दिखाया काला झंडा, लगाया 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' का नारा, हुआ गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 9, 2022 21:07 IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जौनपुर में एक सपा कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखा दिया। जब यह घटना हुई तो सीएम सुरक्षा में लगे पूरे जौनपुर पुलिस महकमें को सांप सूंघ गया और मौके पर तैनात पुलिसकमियों ने आनन-फानन में युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जौनपुर में दिखाया गया काला झंडाकाला झंडा दिखाने वाला युवक सपाई निकला और उसने अखिलेश जिंदाबाद का नारा भी लगाया सीएम काफिले के सामने युवक के आने से जौनपुर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसकी, किया गिरफ्तार

जौनपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को उनके दूसरे कार्यकाल में एक सपा नेता ने जौनपुर में काला झंडा दिखा दिया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का विरोध करने वाला शख्स सपा का नेता है और काला झंडा दिखाते समय वह 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था।

यह घटना शुक्रवार दोपहर उस समय हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जौनपुर से गुजर रहा था और एक युवक काला झंडा लिये रास्ते में आ गया। तभी सीएम सुरक्षा में लगे पूरे जौनपुर पुलिस महकमे को सांप सूंघ गया और मौके पर तैनात पुलिसकमियों ने आनन-फानन में भागते हुए युवक से हाथों से झंडे को छिनते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाये जाने की घटना तब हुई, जब वो पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंधित उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए गये थे। इसी दौरान सपा कार्यकर्ता अचानक सीएम योगी के काफिले के सामने पहुंचा और उन्हें काला झंडा दिखाकर 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगाने लगा।

मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे फौरन काबू में लिया। काफिले को काले झंडे दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम आशीष बताया जा रहा है और वह खुद को समाजवादी छात्र मोर्चा का नेता बता रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पुलिस लाइन ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

मालूम हो कि इस घटना से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की जमकर आलोचना की। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा विकास के लिए और लोगों की भलाई के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। वहीं साल 2017 से पहले की सरकार खुद को फायदा पहुंचाने के लिए काम करती थी।

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार गुंडागर्दी और गुर्गों को बढ़ावा देने का काम करती थी। जब से भाजपा का शासन आया, हमने तय किया है कि न तो कोई भ्रष्टाचार करेगा और न ही राज्य सरकार उसे बर्दाश्त करेगी। हमने ऐसे दागियों की संपत्ति को कुर्क किया और उन्हें गरीबों के विकास कार्य में काम लाया गया। पहले की सरकार यूपी के लोगों के साथ धोखा कर रही थी।

उन्होंने कहा कि आज के समय में अपराधी यूपी में डरते हैं। भ्रष्टाचार उन पार्टियों की नसों में है, जिन्होंने 2017 से पहले यूपी को चलाया था। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के मंच से एक बार फिर चेतावनी दी कि भ्रष्ट लोगों का वहीं होगा, जो दंगों में शामिल लोगों का होता है। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथजौनपुरउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई