पणजी, पांच नवंबर उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पेरनेम पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जीवबा डाल्वी के मुताबिक यह हादसा बृहस्पतिवार शाम को उस समय हुआ जब कालू माली नामक एक व्यक्ति भारी बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे किसी जगह की तलाश कर रहा था।
कालू माली और उसके दो सहयोगियों ने भारी बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल से बनी एक अस्थायी जगह में शरण ली थी। तभी अचानक बिजली गिरने से कालू बेहोश हो गया और उसे तत्काल कानसरवानेम के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कालू राजस्थान का रहने वाला था और गोवा में श्रमिक के रूप में काम करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।