भरूच, 31 मई भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के सांसद मनसुख वसावा के स्वास्थ्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वसावा को हाल ही में कोविड-19 इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था । एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
नेत्ररांग पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक नरेश पंचानी ने बताया कि आरोपी की पहचान साहिल पठान के रूप में की गयी है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया । इससे पहले भरूच जिले के नेत्रांग शहर के भाजपा अध्यक्ष ने इस संबंध में पठान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।
गुजरात के भरूच से छह बार के सांसद बसावा को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिये हाल में अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर बसावा के स्वास्थ्य के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 एवं 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।