लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- "रेलवे को बर्बाद कर दिया अलग बजट की प्रथा रोककर"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 9, 2023 09:02 IST

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने रेलवे को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किया तीखा हमलाबनर्जी ने कहा कि इस सरकार ने रेलवे का स्वतंत्र बजट बंद करके उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दियाइस देश को चला रही भाजपा झूठों की पार्टी है, जो हर घटना में झूठी कहानी गढ़ती है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने रेलवे को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। सीएम बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस दिन अलग रेल बजट पेश करने की प्रथा को बंद किया, उसी दिन भारतीय रेल तबाही के कुएं में गिर गई।

ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार के साल 2017 में रेल बजट को केंद्रीय बजट में शामिल किये जाने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, "जब मैं रेल मंत्री थी तो हमारे पास विभिन्न रेलवे विभागों मसलन वित्त, कर्मचारी कल्याण, सिग्नलिंग, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के लिए कैबिनेट रैंक के छह सचिव रखने का विकल्प था। ये सचिव रेलवे के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय रखने में मदद करते थे, साल 2017 के बाद रेलवे का वह विभागीय समन्वय खत्म हो गया।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जिस दिन से मोदी सरकार ने अलग से बजट पेश करना बंद किया, उस दिन भारतीय रेल तबाह हो गई। लेकिन आजकल किसी को भी इन चीजों की परवाह नहीं है।" तृममूल प्रमुख ममता बनर्जी का यह बयान 2 जून को ओडिशा में हुए तीहरे रेल हादसे के बाद आया है, जिसमें बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों के 288 लोग मारे गए थे।

बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इस बात का भी आरोप लगाया कि वह ट्रेन हादसे के पीछे की सच्चाई को दबाने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी यह कहा था और अब भी इस बात को दोहराऊंगी। हम चाहते हैं कि दुर्घटना के कारणों का सच सबके सामने आये। हालांकि, हम यह भी  देख रहे हैं कि सच्चाई को किस तरह से मोड़-तोड़ा जा रहा है और असली कारण को छुपाने के लिए नकली कहानियां गढ़ी जा रही है।"

इसके साथ ही सीएम बनर्जी ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा केंद्र पत्रकारों सहित किसी को भी हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने की अनुमति नहीं दे रही है ताकि वह वहां का भी सच छुपा सके।

ममता बनर्जी ने कहा, "हमने देखा है कि कैसे केंद्र सरकार मणिपुर के बारे में खबरों को दबाने की कोशिश करती है। पत्रकारों को वहां यात्रा करने और स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं है। इसलिए, जब मैं कहता हूं कि यह सरकार तथ्यों को छुपाती है, तो यह सच है। मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब देश की जनता मोदी सरकार को अपना जवाब देगी।"

सीएम बनर्जी ने जोर देकर कहा कि इस देश को चला रही भाजपा झूठों की पार्टी है, जो हर घटना में अपना चेहरा बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ रही है। उन्होंने कहा, "मणिपुर और उत्तर प्रदेश में हो रहे अत्याचारों पर चुप रहने के लिए भाजपा को खुद पर शर्म आनी चाहिए।"

टॅग्स :ममता बनर्जीMamata West Bengalरेल बजटमोदी सरकारRailway Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो