लोकसभा चुनाव के दौरान तू-तू, मैं-मैं के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद मैंने फैसला लिया है कि पीएम के शपथ-ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगी. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने एक-दूसरे को निशाने पर लिया.
तल्ख टिप्पणियों का एक लंबा सिलसिला दोनों तरफ से चलने के बाद ममता ने राजनीतिक सुचिता का अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसी बीच आज ही दिल्ली में टीएमसी की पार्टी के दो विधायक और 50 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा है.
ममता की पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीती हैं तो वहीं बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीत कर ममता के किले को भेद दिया है.
पीएम मोदी 30 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे. यह शाम 7 बजे भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिलवाया जायेगा जिसमें बिम्सटेक के नेता भी शामिल होंगे. इस बार पाक के पीएम को न्योता नहीं भेजा गया है.