नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। इसके साथ उन्होंने कहा कि आपका बेटा राजनेता नहीं बना, बल्कि आईसीसी (ICC) चेयरमैन बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुने गए। हालांकि, अभी बंगाल का हालात को देखते हुए इसे सीएम की ओर से भेजा गया अहम संदेश माना जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, “बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री जी! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि ICC का चेयरमैन बन गया है। यह एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक अहम है! आपका बेटा वास्तव में बहुत पावरफुल बन गया है। मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं।”