लाइव न्यूज़ :

Major bureaucratic reshuffle in Center: 39 आईएएस बदले गए, नौकरशाही में बड़े फेरबदल, पीएमओ में अमित सिंह नेगी, निर्वाचन आयोग भेजे गए मनीष गर्ग, संजय कुमार और अजीत कुमार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2024 15:42 IST

Major bureaucratic reshuffle in Center: भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1998 बैच के अधिकारी समीर अश्विन वकील को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में पांच साल के लिए निदेशक नियुक्त किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमनीषा सक्सेना अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी। स्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा महानिदेशक (पर्यटन) होंगी।अमनदीप गर्ग केंदीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

Major bureaucratic reshuffle in Center: केंद्र द्वारा नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर बड़े फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नेगी अभी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग में संयुक्त सचिव हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1998 बैच के अधिकारी समीर अश्विन वकील को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में पांच साल के लिए निदेशक नियुक्त किया गया है।

मनीष गर्ग, संजय कुमार और अजीत कुमार को भारत के निर्वाचन आयोग में उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तहत महानिदेशक (पर्यटन) मनीषा सक्सेना अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी। सक्सेना की जगह अब संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा महानिदेशक (पर्यटन) होंगी।

आशुतोष अग्निहोत्री और नीरज कुमार बंसोड़ को गृह मंत्रालय में क्रमश: अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भादू को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है जबकि अमनदीप गर्ग केंदीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

छह अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वात्सल्य सक्सेना को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

निधि छिब्बर नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव होंगी, टीके अनिल कुमार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है और धीरज साहू को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तहत लघु किसान कृषि व्यवसाय संघ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्लिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, रवीन्द्र कुमार अग्रवाल को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है और पुनीत अग्रवाल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे।

एन. गुलजार दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे और आशीष चटर्जी को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ का प्रबंध निदेशक नामित किया गया है। पुनीत यादव केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे। वह फिलहाल इसी विभाग में संयुक्त सचिव हैं।

नीला मोहनन को कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, पवन कुमार शर्मा रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव होंगे और उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आलोक तिवारी आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव होंगे। कुमार रविकांत सिंह को सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नामित किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी नंद कुमारम को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (एनईजीडी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी लता गणपति और निखिल गजराज को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

वी किरण गोपाल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल कैडर की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी वी ललिता लक्ष्मी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत कर्मयोगी भारत के सीईओ पद के अतिरिक्त प्रभार के साथ क्षमता निर्माण आयोग में सचिव नामित किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि 1995 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी सुनील कुमार को भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। पी बाला किरण आंध्र प्रदेश में जनगणना संचालन के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

पूजा पांडे अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में जनगणना संचालन के निदेशक के रूप में और शीतल वर्मा उत्तर प्रदेश में निदेशक (जनगणना संचालन) के रूप में कार्यभार संभालेंगी। अशोक कुमार और छवि भारद्वाज को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। विनोद शेषन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग में संयुक्त सचिव और नवल किशोर राम राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव होंगे।

टॅग्स :PMOजितेन्द्र सिंहअमित शाहAmit Shah
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील