Mahtari Vandan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ में शामिल हुए। पीएम ने संबोधित किया। पीएम ने कहा कि माताएं और बहनें मैं काशी से बोल रहा हूं। कल रात मैंने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। देश के 140 करोड़ लोगों की भलाई के लिए मंगल कामना की।
हालांकि, आज इस मौके पर मैं भी छत्तीसगढ़ आना चाहता था। लेकिन, बाबा की धरती से इस योजना का शुभारंभ हो रहा है। पीएम ने कहा कि आज मुझे नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाली 'महतारी वंदन योजना' को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। 'महतारी वंदन योजना' के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देने का वायदा किया गया था।
बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहनें अब चिंता छोड़ दें। उनके खाते में बिना किसी परेशानी के हर महीने पैसे आएंगे। यह मोदी की गारंटी है। क्योंकि हम जो कहते हैं वह करते भी हैं।
चुनाव से पहले दूसरी पार्टियां वादे करती हैं
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले कई पार्टियां बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन भाजपा जैसी साफ नीयत वाली पार्टी ही अपने वादे पूरी करती है। इसलिए बीजेपी सरकार बनने के इतने कम समय में 'महतारी वंदन योजना' का ये वादा पूरा हुआ है। इसलिए ही तो लोग कहते हैं मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।
पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जीवन बदला है।हमारी सरकार के प्रयासों से अब तक देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं। अब हम देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। पीएम ने इस दौरान कहा कि आगे भी हम अपने वादे पूरे करेंगे।