महाराष्ट्र: विधायक के कर्मचारी बनकर जबरन वसूली करने का प्रयास करते तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:10 IST2021-12-21T21:10:51+5:302021-12-21T21:10:51+5:30

Maharashtra: Three people arrested while trying to extort as employees of MLA | महाराष्ट्र: विधायक के कर्मचारी बनकर जबरन वसूली करने का प्रयास करते तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: विधायक के कर्मचारी बनकर जबरन वसूली करने का प्रयास करते तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, 21 दिसंबर ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में एक विधायक के कर्मचारी बनकर होटल व्यवसायी से जबरन वसूली का प्रयास करते हुए दो पुरुषों और एक महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि होटल व्यवसायी की शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे बताया कि विधायक उससे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उसने एक व्यक्ति से बात कराई, जिसने खुद को विधायक बताया तथा एक सामुदायिक कार्यक्रम के लिए दान की मांग की।

अधिकारी ने कहा कि जब एक व्यक्ति बाद में दान लेने के लिए होटल व्यवसायी के पास गया, तो व्यवसायी को गड़बड़ का आभास हुआ और उसने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद गिरोह में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three people arrested while trying to extort as employees of MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे