सातारा, 18 मई महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड तहसील में कोयना नदी से एक प्लास्टिक थैले में रखे तीन छोटे हथगोले (ग्रेनेड) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कराड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति सोमवार को नदी में मछली पकड़ रहा था तभी उसके जाल में यह थैला फंस गया। जब व्यक्ति ने इसे खोला तो उसके भीतर तीन हथगोले रखे मिले। इसके बाद व्यक्ति ने यह जानकारी पुलिस को दी।
अधिकारी ने बताया कि हथगोलों के पिन उसमें लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि हथगोलों को नष्ट कर दिया गया है और इसके नमूने फॉरेसिंक विभाग को जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।