ठाणे, 17 सितंबर ठाणे जिले के डोंबिवली स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर कथित रूप से आत्महत्या करने गए 31 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष की सतर्कता से बचा लिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डोंबिवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश ढागे ने कहा कि घटना बुधवार रात 10 बजे हुई।
उन्होंने कहा, ''व्यक्ति के परिजन को थाने बुलाकर घरेलू विवाद को सुलझाया गया, जिसके बाद उसे कोपर रोड पर स्थित उसके घर भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।